*चारणगाथा {सीजीआइएफ} प्रतियोगिता भाग १ एवं भाग २* के सेमिफ़ाइनल एवं फ़ाइनल में से प्रथम पांच, पांच विजेता जो सफल होने के बाद अपनी कला मे आज अच्छे प्रोग्राम दे रहे हैं उन्हें फिर से सीजीआइएफ परिवार द्वारा प्रायोजित लाइव सेशन के लिए भावपूर्ण आमंत्रित किया गया है और अगले एक या दो सप्ताह तक इनकी कला और कंठ का फिर एक बार सुनने का मौक़ा मिलेगा ।
*CGIF* _(Charan Gadhvi International Foundation)_ Facebook page *LIVE*
Date *Thursday 2 July 2020 @ 9 pm*
नवोदित चारण युवा कलाकार जो खास कर चारणी परंपरा के गीत एवं चिरजाए (ચરજ,છંદ)लेकर आ रहे हैं। हमारे युवा लोककलाकार तथा चारण परंपरा के गीतों के लिए मधुर आवाज़ के साथ प्रस्तुत होंगे।
चारणगाथा २ कि प्रथम विजेता( केटेगरी A) ,
*चारण बेटी हिमानी अशोकभाइ गढवी”* लाइव प्रस्तुत होंगे तारीख़ २ जुलाई २०२०, मंगलवार की रात्रि ९ बजे से, सीजीआइएफ के फ़ेसबुक पेज पर( CGIF.PAGE).
हिमानी के पिताश्री *श्री अशोक गढवी* बडे अच्छे कलाकार है, आपने २०१४ में “गुजरात Idol” का प्रथम पुरस्कार 🥇 हमारे भारतके सर्वोच्च संगीतकार कल्याणजी भाइ के हाथो सन्मान पाया है।
ऐसे प्रतिभाशाली पिता की बेटी का सीजीआइएफ द्वारा आयोजित स्पर्धा में विजयी होना बड़े गौरव की बात है।
आप सभी जुड़े इस दिन सीजीआइएफ के पेज पर और आनंद ले चारणों की प्रतिभाओं की विशेषताओं का।
चारण गढवी अंतरराष्ट्रीय फ़ाउंडेशन द्वारा प्रायोजित फेसबुक पेज *```CGIF.PAGE```* online Live प्रसारण के तहत चारण विद्वानों, युवाओं एवं मातृशक्तिओं की विलक्षण प्रतिभा के दर्शन करेंगे तथापि चारण तत्व के महत्व को दर्शाते हुए गांव से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के चारणो से जुड़ने का प्रयास कर रहे है।
तो आए फ़ेसबुक पेज पर आप सभी परिवार सह इन कार्यक्रमों में घर बैठे आनंद ले।
```Click the given Link Here```
https://www.facebook.com/CGIF.PAGE
*CGIF* _(Charan Gadhvi International Foundation)_ Facebook page *LIVE*
Date *Thursday 2 July 2020 @ 9 pm*
नवोदित चारण युवा कलाकार जो खास कर चारणी परंपरा के गीत एवं चिरजाए (ચરજ,છંદ)लेकर आ रहे हैं। हमारे युवा लोककलाकार तथा चारण परंपरा के गीतों के लिए मधुर आवाज़ के साथ प्रस्तुत होंगे।
चारणगाथा २ कि प्रथम विजेता( केटेगरी A) ,
*चारण बेटी हिमानी अशोकभाइ गढवी”* लाइव प्रस्तुत होंगे तारीख़ २ जुलाई २०२०, मंगलवार की रात्रि ९ बजे से, सीजीआइएफ के फ़ेसबुक पेज पर( CGIF.PAGE).
हिमानी के पिताश्री *श्री अशोक गढवी* बडे अच्छे कलाकार है, आपने २०१४ में “गुजरात Idol” का प्रथम पुरस्कार 🥇 हमारे भारतके सर्वोच्च संगीतकार कल्याणजी भाइ के हाथो सन्मान पाया है।
ऐसे प्रतिभाशाली पिता की बेटी का सीजीआइएफ द्वारा आयोजित स्पर्धा में विजयी होना बड़े गौरव की बात है।
आप सभी जुड़े इस दिन सीजीआइएफ के पेज पर और आनंद ले चारणों की प्रतिभाओं की विशेषताओं का।
चारण गढवी अंतरराष्ट्रीय फ़ाउंडेशन द्वारा प्रायोजित फेसबुक पेज *```CGIF.PAGE```* online Live प्रसारण के तहत चारण विद्वानों, युवाओं एवं मातृशक्तिओं की विलक्षण प्रतिभा के दर्शन करेंगे तथापि चारण तत्व के महत्व को दर्शाते हुए गांव से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के चारणो से जुड़ने का प्रयास कर रहे है।
तो आए फ़ेसबुक पेज पर आप सभी परिवार सह इन कार्यक्रमों में घर बैठे आनंद ले।
```Click the given Link Here```
https://www.facebook.com/CGIF.PAGE
0 Comments
Post a Comment